Header Ads

शुरु हुआ दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट बाटेंगी आशा कर्मी ..

इसमें प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त जिला अस्पताल तथा अनुमंडलीय अस्पताल डुमराँव, हेल्थ एंड वैलनेस सहित पूरे जिले में 23 ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की गई है. इस पखवारे के दौरान जन्म से 5 साल तक के बच्चे को ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा.

- डायरिया से बचाव के लिए शुरू हुआ दस्त नियंत्रण पखवाड़ा.
- ओआरएस तथा जिंक की खुराक से डायरिया पर विजय पाने की होगी कोशिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डायरिया से बचाव के उद्देश्य को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा के द्वारा बच्चों को ओआरएस का घोल पिला कर कार्यक्रम आगामी 5 जुलाई तक के लिए शुरू कर दिया गया. पखवाड़े के नोडल पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी  डॉ. आर. के. सिंह द्वारा बताया गया कि सोमवार से पूरे बक्सर जिले में इस पखवाड़े की शुरुआत की गई है. 

बनाए गए हैं ओआरएस कॉर्नर, घर घर जाकर ओआरएस के पैकेट बाटेंगी आशा कर्मी:

इसमें प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त जिला अस्पताल तथा अनुमंडलीय अस्पताल डुमराँव, हेल्थ एंड वैलनेस सहित पूरे जिले में 23 ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की गई है. इस पखवारे के दौरान जन्म से 5 साल तक के बच्चे को ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा. इसके लिए सभी आशाओं को निर्देश दिया गया है कि वे पोलियो कार्यक्रम की तरह ही घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट बाटेंगी. 

डायरिया से ग्रसित बच्चों को ओआरएस समेत जिंक की भी दी जाएगी खुराक:

जो बच्चे डायरिया से ग्रसित हैं उनको 14 दिन तक लगातार ओआरएस के अलावा जिंक की टेबलेट खिलाई जाएगी. इसके बाद भी डायरिया ठीक नहीं होने पर बच्चे को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा. जिला स्तर पर इसकी अनुश्रवण के लिए दल का भी गठन किया गया है. जो जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में जाकर अनुश्रवण का कार्य करेंगे और उसका प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को भेजेंगे. 


उद्घाटन समारोह में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, उपाधीक्षक डॉ. आर.के. गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अबेदी, यूनिसेफ की एसएमसी शगुफ्ता जमील, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष राय, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह तथा वीसीसीएम मनीष सिन्हा उपस्थित थे.









No comments