Header Ads

बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बरसाई गोलियां, हार्डवेयर दुकान के कर्मी को किया छलनी ..

इसी बीच एक बाइक पर अपराधी आये और पप्पू  पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. जिसमें उनका एक ही कर्मी भरत प्रसाद को चार गोली जा लगी. वही दुकानदार पप्पू बाल-बाल बच गए. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया. वही अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भागने में सफल रहे. 


- डुमराँव थाना क्षेत्र का है मामला
- 4 दिन पहले मांगी गई थी रंगदारी, नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. वहीं, पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फिसड्डी साबित हो रही है. माना जा रहा है कि अपराधी नियंत्रण हीन हो चुके हैं. ताजा मामले में डुमरांव में रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने हार्डवेयर विक्रेता पर जमकर गोलियां बरसाई. जिसमें दुकानदार बच गए, लेकिन उनका एक कर्मी जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. 


इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डुमराँव के स्टेशन रोड के रहने वाले हार्डवेयर विक्रेता पप्पू कुमार रात करीब 9 बजे दुकान पर बैठे थे. इसी बीच एक बाइक पर अपराधी आये और पप्पू  पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. जिसमें उनका एक ही कर्मी भरत प्रसाद को चार गोली जा लगी. वही दुकानदार पप्पू बाल-बाल बच गए. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया. वही अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भागने में सफल रहे. उधर, स्थानीय लोगों की मदद से भरत प्रसाद को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए बनारस से रेफर कर दिया. लेकिन घायल की खराब स्थिति को देखते हुए उसे सर्वप्रथम गोलंबर स्थित वीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इलाके को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिव कुमार राम ने बताया कि रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने गोली बरसाई है. अपराधियों की गिरफ्तारी कर को लेकर इलाके को सील कर दिया गया है. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दुकानदार से  4 दिन पहले ही अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. माना जा रहा है कि रंगदारी नहीं मिलने के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल, सूबे के पुलिस मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय के गृह जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक कहीं ना कहीं सिस्टम को तथा स्वयं डीजीपी को चुनौती दे दी है.








No comments