बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम ..
रात तकरीबन 2 बजे शादी समारोह से वह अपने गांव दिनारा की तरफ चलें इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिरोज ने बताया कि जैसे ही वह बाइक लेकर खरहना-बरहना मोड़ पर पहुंचे पहले से खड़े 9 की संख्या को अपराधियों ने उन्हें रोका तथा लूटपाट करनी शुरु कर दी.
अस्पताल में इलाज रत युवक |
- लूटपाट के दौरान युवक को किया घायल.
- पुलिस ने कहा-लगाया जा रहा गलत आरोप
जागरण संवाददाता, बक्सर: दिनारा के रहने वाले तीन युवकों से इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खरहना-बरहना मोड़ पर तीन बाइक पर नौ की संख्या में सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की, तथा विरोध करने पर मारपीट कर घायल भी कर दिया. घटना के संदर्भ में जख्मी मो. फिरोज ने बताया कि वह अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए कल्याणपुर पहुंचे थे उनके साथ उनके भाई तथा एक अन्य व्यक्ति भी थे रात तकरीबन 2 बजे शादी समारोह से वह अपने गांव दिनारा की तरफ चलें इसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिरोज ने बताया कि जैसे ही वह बाइक लेकर खरहना-बरहना मोड़ पर पहुंचे पहले से खड़े 9 की संख्या को अपराधियों ने उन्हें रोका तथा लूटपाट करनी शुरु कर दी. अपराधियों ने उनकी जेब से 5 हज़ार रुपये की राशि निकाल ली. हालांकि उसने अपनी बाइक की चाबी को दूर फेंक दिया जिससे कारण अपराधी उसकी बाइक नहीं ले जा सके. फिरोज ने दावा किया है कि उनमें से एक अपराधी शुभम कुमार जो कि कल्याणपुर का ही रहने वाला है उसे वह पहचानता है. लूटपाट का विरोध करने पर अपराध कर्मियों ने उसे पिस्तौल की बट से मार दिया जिससे कि उसका सर फट गया है.
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना आपसी विवाद में मारपीट से जुड़ी हुई है. जिसको लूटपाट का रूप दिया जा रहा है.
Post a Comment