Header Ads

साइबर क्राइम: स्टेट बैंक से पेटीएम पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हो गए हज़ारों रुपये, ग्राहक अंजान ..

उसके खाते से 29 मई तथा 30 मई को क्रमशः 3399 रुपये तथा 12500 रुपये की निकासी हो गई है. जबकि, उन्होंने किसी तरह की कोई निकासी नहीं की है. उन्होंने कहा कि बैंक से जब उन्होंने अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाला तो उसमें दिखाया गया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसे जमा किए गए हैं.

-  बिना जानकारी खाते से गायब हो गए 15899 रुपये.
- मामले को लेकर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप अवस्थित स्टेट बैंक के शाखा एक खाताधारी के खाते से 15899 रुपये की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में नगर के कॉलेज गेट के समीप रहने वाले राजकुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसके खाते से 29 मई तथा 30 मई को क्रमशः 3399 रुपये तथा 12500 रुपये की निकासी हो गई है. जबकि, उन्होंने किसी तरह की कोई निकासी नहीं की है. उन्होंने कहा कि बैंक से जब उन्होंने अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाला तो उसमें दिखाया गया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसे जमा किए गए हैं. जबकि, इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यही नहीं इस निकासी के संदर्भ में उन्हें कोई ओटीपी अथवा बैंक से कोई मैसेज भी नहीं आया. ऐसे में उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर उनके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है.









No comments