Header Ads

डुमराँव गोलीकांड के बाद छापेमारी में अपराधकर्मी चंदन गुप्ता का भाई पिस्तौल-कारतूस के साथ गिरफ्तार ..

विश्वस्त पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन-चार दिन पूर्व अपराधी चंदन गुप्ता द्वारा व्यवसाई पप्पू साह से रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उसके इशारे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. गोलीबारी की घटना बक्सर पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी

- अपराध कर्मी चंदन गुप्ता का भाई है पकड़ा गया नीतीश कुमार.
- चीनी मिल किराए के मकान से हुई गिरफ्तारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव गोलीकांड में पुलिस चंदन गुप्ता की संलिप्तता मानकर चल रही है. विश्वस्त पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन-चार दिन पूर्व अपराधी चंदन गुप्ता द्वारा व्यवसाई पप्पू साह से रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उसके इशारे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. गोलीबारी की घटना बक्सर पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी, जिसके बाद पूरी रात बक्सर पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई.जिसमें चीनी मिल स्थित कैलाश यादव के घर से किरायेदार के रूप में रह रहे चंदन गुप्ता के भाई नीतीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

 मामले की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सतीश कुमार के पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार की अहले सुबह अंजाम दी गई. वहीं, दूसरी तरफ विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पुलिस ने छापेमारी की तो नीतीश के दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. बहरहाल, पुलिस ने मामले में अभी तक ज्यादा कुछ नहीं बताया है.









No comments