Header Ads

23 जून को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का होगा आगमन.

आगामी 23 जून को  शंकराचार्य ज्योतिष पिठाधीश्वर के शिष्य तथा प्रतिनिधि स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द जी के आगमन व रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने को लेकर गहन मंत्रणा की गई. साथ ही यात्रा मार्ग को लेकर सभी सदस्यों में विचार-विमर्श किया गया.

- हिन्दू धर्म जागरण यात्रा समिति की हुई बैठक .
- रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने को लेकर हुई गहन मंत्रणा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हिन्दू धर्म जागरण रथ यात्रा समिति की बैठक धर्मेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में उनके आवास पर सम्पन हुई. जिसमे आगामी 23 जून को  शंकराचार्य ज्योतिष पिठाधीश्वर के शिष्य तथा प्रतिनिधि स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द जी के आगमन व रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने को लेकर गहन मंत्रणा की गई. साथ ही यात्रा मार्ग को लेकर सभी सदस्यों में विचार-विमर्श किया गया. स्वामी जी के कार्यक्रम को लेकर जनता में उत्सुकता है वहीं, सभी सदस्य प्रफुल्लित एवं गौरवान्वित दिखे. 

बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय, उषारानी पांडेय, गोल्डी प्रिया, उर्मिला देवी, अंजनी सिंह, कन्हैया कुमार, देव पांडेय, अमित दुबे, रामशंकर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे. बैठक का समापन स्थायी मुद्दों पर चर्चा के साथ स्वामी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ सम्पन हुआ.









No comments