बड़ी खबर: राजपुर में डबल मर्डर ..
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के सीमा से सटे देवीडिहरा प्राथमिक विद्यालय के समीप सुनसान इलाके में अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. जिसके बाद दोनों अपनी बाइक समेत मौके पर ही गिर पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों के सिर में गोली लगी है. घटना के बाद अपराधी रुपये लेकर भागने में सफल रहे. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
- लूट के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- मौके पर ही हो गई सीएसपी संचालक समेत दो की मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदैव चर्चा में बने रहने वाला राजपुर एक बार फिर एक बड़ी आपराधिक घटना का गवाह बना है. जहां अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर दो लोगों की नृशंस हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों रुपये लेकर लौट रहे थे. संभवत: आरोपियों की लूट की घटना को अंजाम देने के क्रम में यह अपराध कारित किया है. दोनों व्यक्तियों को सिर में सटा के गोली मारी गई है जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सतीश कुमार थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर पंचायत के गजधरा में पीएनबी की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कृष्ण कुमार पाठक उर्फ पिंटू पाठक (35 वर्ष) तथा नागपुर मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत सुशील पाठक(38 वर्ष) पैसों की निकासी करने के लिए रामपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक गए थे. जहां से वह पैसे लेकर लौट रहे थे. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के सीमा से सटे देवीडिहरा प्राथमिक विद्यालय के समीप सुनसान इलाके में अपराधियों ने लूट के दौरान दोनों को गोली मार दी. जिसके बाद दोनों अपनी बाइक समेत मौके पर ही गिर पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों के सिर में गोली लगी है. घटना के बाद अपराधी रुपये लेकर भागने में सफल रहे. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश कुमार तथा राजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा घटना की तफ्तीश में जुट गई है.
Post a Comment