बक्सर के छात्र ने जेईई एडवांस में लहराया परचम ..
किसान बांके बिहारी ओझा तथा रंभा देवी के सुपुत्र पुरुषोत्तम कुमार ने जेनरल ईडब्ल्यूसी में 317 वां रैंक तथा ऑल इंडिया सीआरएल रैंक में 3810 वां स्थान प्राप्त किया है. बक्सर से अपने स्कूलिंग करने के बाद पुरुषोत्तम ने आगे की पढ़ाई वाराणसी के जेआरएस ट्यूटोरियल से की.
- गायत्री नगर मोहल्ले के किसान के सुपुत्र ने पाई सफलता.
- सिविल सेवा में जाना चाहते हैं पुरुषोत्तम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती तथा उसे जब भी मौका मिलता है वह सामने परिलक्षित हो ही जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बक्सर के एक छात्र ने. बक्सर के इस लाल ने जिले का नाम रोशन करते हुए जेईई एडवांस में बेहतर स्थान प्राप्त कर माता पिता के साथ-साथ जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है.
नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले के रहने वाले किसान बांके बिहारी ओझा तथा रंभा देवी के सुपुत्र पुरुषोत्तम कुमार ने जेनरल ईडब्ल्यूसी में 317 वां रैंक तथा ऑल इंडिया सीआरएल रैंक में 3810 वां स्थान प्राप्त किया है. बक्सर से अपने स्कूलिंग करने के बाद पुरुषोत्तम ने आगे की पढ़ाई वाराणसी के जेआरएस ट्यूटोरियल से की. जहां अपने कठिन परिश्रम से उन्होंने इस सफलता को प्राप्त किया है. अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों को देते हुए बताते हैं कि आगे वह यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं. दूसरी तरफ पुरुषोत्तम की सफलता के बाद उनके परिजनों, नाते-रिश्तेदारों समेत सभी मोहल्ले वासी भी काफी हर्षित हैं. सभी ने पुरुषोत्तम का मुंह मीठा कराकर उन्हें सफलता पर बधाई दी है.
Post a Comment