बड़ी खबर: जिले के 10 गांवों का आदर्श ग्राम के रूप में हुआ चयन ..
सभी ग्रामों के लिए ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, आपूर्ति, ऊर्जा, कृषि, विद्युत, सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर योजना का क्रियान्वयन किया जाना है, जिससे कि ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित किया जा सके.
- शहरों की तरह गाँव भी होंगे सर्व सुविधा सम्पन्न.
- जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी मॉनिटरिंग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नवीन वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिले के 7 प्रखंडों के अलग अलग पंचायतों के अंतर्गत कुल 10 गांवों का चयन किया गया है. जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सभी ग्रामों के लिए ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, आपूर्ति, ऊर्जा, कृषि, विद्युत, सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर योजना का क्रियान्वयन किया जाना है, जिससे कि ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित किया जा सके.
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला एवं ग्राम प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना अनुश्रवण समिति का गठन भी किया जाना है. जिला स्तरीय समिति में 3 सदस्य होंगे. जिसके अध्यक्ष जिला पदाधिकारी बनाए जाएंगे. वहीं ग्राम स्तरीय समिति में 10 सदस्य होंगे जिसके अध्यक्ष सरपंच बनाए जाएंगे. इन गाँवों का हुआ है चयन:
प्रखंड पंचायत गाँव
सिमरी राजापुर मौदताही
ब्रम्हपुर हरनाथपुर कपूरपुर
डुमराँव कुशलपुर कुलहौआ
चौसा पलियां ओरा
चौसा बनारपुर खिलाफतपुर
राजपुर बारुपुर रघुनाथपुर
राजपुर राजपुर छोटकी पुरैनी
इटाढ़ी इटाढ़ी नाथपुर
इटाढ़ी नारायणपुर बगही पट्टी
नावानगर आथर पवरपुर
बता दें कि आदर्श ग्राम में चयन के पश्चात् इन सभी गांवों को पूरी तरह से विकसित किया जाएगा. जहां वह सभी प्रकार की सुविधाएं ग्रामीणों को मिल सकेंगी जो नगरों में रहने वाले लोगों को प्राप्त होती हैं. अबकी बार इन गाँवो की मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री के निर्देश जिला प्रशासन करेगा. उधर, आदर्श ग्राम बनाए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त हो गया है.
Post a Comment