Header Ads

22 जून तक बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, 30 जून तक रहेंगे मॉर्निंग.

भीषण गर्मी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया कि कक्षा 1 से आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 22 जून तक पूरी तरह से बंद रहेंगे वहीं दूसरी तरफ स्कूल खोलने के पश्चात भी आगामी 30 जून तक उनका संचालन प्रातः कालीन पाली में ही करना है

- सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी

- भीषण गर्मी के मद्देनजर लिया गया फैसला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आगामी 22 जून तक जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ा दी गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया कि कक्षा 1 से आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय आगामी 22 जून तक पूरी तरह से बंद रहेंगे वहीं दूसरी तरफ स्कूल खोलने के पश्चात भी आगामी 30 जून तक उनका संचालन प्रातः कालीन पाली में ही करना है. प्रशासन के इस फैसले से भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि गर्मी की छुट्टियों के पश्चात आगामी 18 जून से सभी विद्यालय खुलने वाले थे लेकिन इसी बीच छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.









No comments