Header Ads

बड़ी खबर: सत्यापन नहीं कराने वाले 1266 लोगों के हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द ..

जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सभी थानाध्यक्षों को अविलंब निर्देशित करने हेतु पत्र दिया है एवं कहा है कि अनुज्ञप्ति धारियों से स्पष्टीकरण जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए.

- जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई.
- नोटिस भेज मांगा गया स्पष्टीकरण.

बक्सर टॉप न्यूज़बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कई लाइसेंस धारियों के शस्त्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.  असल में लोकसभा निर्वाचन के दौरान स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए शस्त्र सत्यापन के लिए निर्धारित विभिन्न तिथियों पर भी अपना शस्त्र सत्यापित नहीं कराने वाले यह कार्रवाई की गई है. साथ ही साथ सभी लाइसेंस धारियों को थाना के माध्यम से नोटिस भी भिजवाई गई है, जिसमें उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि वह अविलंब हथियारों को संबंधित थानों में जमा कर दें और अब तक सत्यापन नहीं कराने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण दें. ऐसा नहीं करने पर उनके लाइसेंस रद्द भी किए जा सकते हैं
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 1266 लाइसेंस धारियों ने अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं करवाया था. सत्यापन नहीं कराने वाले लाइसेंसधारियों को जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में शस्त्र वाद संख्या 13/2019 दर्ज कराते हुए थाने के माध्यम से नोटिस भेजी गई है. जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सभी थानाध्यक्षों को अविलंब निर्देशित करने हेतु पत्र दिया है एवं कहा है कि अनुज्ञप्ति धारियों से स्पष्टीकरण जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए.










No comments