Header Ads

देवल पुल से लेकर वीर कुंवर सिंह सेतु तक, जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से हड़कंप ..

जिलाधिकारी चौसा के समीप बने कर्मनाशा नदी के पुल के अतिरिक्त देवल पुल तथा बक्सर में गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु के पास बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा वाहनों की जांच समेत अन्य जानकारियां ली. 

- चौसा, राजपुर तथा बक्सर के पुलों की सुरक्षा का लिया जायजा
- शराब तस्करी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब तस्करी की लगातार मिल रही सूचनाओं के मद्देनजर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा अन्य आला अधिकारियों ने बिहार तथा उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले पुलों का निरीक्षण किया. 

जिलाधिकारी चौसा के समीप बने कर्मनाशा नदी के पुल के अतिरिक्त देवल पुल तथा बक्सर में गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु के पास बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा वाहनों की जांच समेत अन्य जानकारियां ली. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने बक्सर गंगा सेतु के समीप बने उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट का भी जायजा लिया तथा उत्पाद एवं परिवहन विभाग के पोस्ट को एक साथ एक ही भवन में बनवाए जाने की बात कही. साथ ही साथ उन्होंने पुल पर जलने वाली लाइटों तथा अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार में आने वाली प्रत्येक वाहनों की अच्छी तरीके से जांच करने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि कर्तव्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि इस तरह की बात सामने आती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. डीएम के औचक निरीक्षण से सुरक्षाकर्मियों के बीच भी हड़कंप मचा रहा.


जिलाधिकारी के साथ आरक्षी अधीक्षक के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन एसडीपीओ सतीश कुमार समेत संबंधित थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.









No comments