मारपीट तथा गोली छीनने के मामले की एसपी ने की जाँच, सुरक्षा को पुख्ता करने के दिए निर्देश ..
देवल पुल, चौसा में कर्मनाशा नदी पर बने पुल तथा वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप सुरक्षा की भी जांच की. उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त संबंधित थानों को भी निर्देशित किया गया है, कि उत्तर प्रदेश से बिहार में आने वाले सभी वाहनों की बेहतर तरीके से जांच की जाए.
फ़ाइल की जाँच करते एसपी |
- चेक पोस्ट पर पहुंचे एसपी ने घटना के संदर्भ में ली जानकारियां.
- चेक पोस्टों पर रोस्टर के मुताबिक आठ-आठ घंटे की ड्यूटी बाँट काम करने की कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप बने पुलिस चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी तथा एलआईसी एजेंट कुंज बिहारी राय के साथ हुई मारपीट मामले के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में गोली छीनने की बात संदिग्ध प्रतीत हो रही है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
इसके अतिरिक्त एसपी ने जिलाधिकारी के साथ देवल पुल, चौसा में कर्मनाशा नदी पर बने पुल तथा वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप सुरक्षा की भी जांच की. उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त संबंधित थानों को भी निर्देशित किया गया है, कि उत्तर प्रदेश से बिहार में आने वाले सभी वाहनों की बेहतर तरीके से जांच की जाए, जिससे किसी भी तरीके से तस्करी की कोशिश सफल न हो सके. इसके साथ ही उन्होंने चेक पोस्ट पर होमगार्ड तथा बिहार पुलिस के द्वारा तीन शिफ्ट में ड्यूटी रोस्टर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों के नाम भी रजिस्टर में मौजूद रहे. ताकि, पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय की जा सके.
Post a Comment