टीबी रोग से बचाव को साबित ख़िदमद फॉउंडेशन एवं अस्पताल करेगा जागरूक ..
बताया कि सीबीसीआई कार्ड तथा साबित खिदमत फाउंडेशन संयुक्त रूप से पिछले 2 वर्षों से जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर स्वयंसेवक यक्ष्मा रोग से बचाव तथा उसके इलाज के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं.
- 30 जुलाई को आयोजित होगा सेमिनार, भ्रांतियों को किया जाएगा दूर.
- चीनी मिल स्थिति कार्यालय के सभागार में होगा आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यक्ष्मा रोग को जिले से दूर करने के संकल्प के साथ आगामी 30 जुलाई को साबित खिदमत फाउंडेशन तथा सीबीसीआई कार्ड के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित केंद्र के सभागार में किया जाएगा.
जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन एवं अस्पताल के संयोजक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि सीबीसीआई कार्ड तथा साबित खिदमत फाउंडेशन संयुक्त रूप से पिछले 2 वर्षों से जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर स्वयंसेवक यक्ष्मा रोग से बचाव तथा उसके इलाज के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं. उन्होंने बताया कि इस रोग के विषय में लोगों की भ्रांतियों को दूर करने हेतु यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सीबीसीआई कार्ड के जिला समन्वयक वीरेंद्र कुमार लोगों को यक्ष्मा से बचाव तथा इस को दूर करने के उपायों के बारे में बताएंगे. इस दौरान रोटरी क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय सर्राफ के साथ-साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीएम सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रसाद, एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. वीके सिंह, डॉ. अमलेश कुमार,रवि कुमार के अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे.
Post a Comment