Header Ads

राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए खिलाड़ी ..

पिछले दिनों बक्सर में हुई वुशू प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को मुजफ्फरपुर में आयोजित हो रही 9 वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है. यह प्रतियोगिता 26 जुलाई से 28 जुलाई तक सिकंदरपुर इनडोर स्टेडियम मुज़फ़्फ़रपुर में आयोजित हो रही है. 

- बक्सर में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों की टीम होगी शामिल
- कोच श्याम रजक दे रहे हैं खिलाड़ियों को प्रशिक्षण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला स्तरीय वुशू चैंपियनशिप में विजयी प्रतिभागी मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं.

जानकारी देते हुए बक्सर वुशू संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बक्सर में हुई वुशू प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को मुजफ्फरपुर में आयोजित हो रही 9 वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है. यह प्रतियोगिता 26 जुलाई से 28 जुलाई तक सिकंदरपुर इनडोर स्टेडियम मुज़फ़्फ़रपुर में आयोजित हो रही है. 

उन्होंने बताया कि टीम के साथ जनरल सेक्रेट्री मुकेश चौरसिया, टीम कोच श्याम रजक, टीम मैनेजर ओमकार पासवान भी रवाना हो रहे हैं. बता दें कि पिछले 20 जुलाई को स्थानीय कला भवन में आयोजित वुशू प्रतियोगिता में सफलता पाई थी. उन्होंने बताया कि टीम के कोच श्याम रजक के द्वारा प्रशिक्षक खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजयी रहने की उम्मीद है.









No comments