सब्जी खरीदने में दो रुपये का मोलभाव पड़ा महंगा, जमकर हुई मारपीट, पाँच घायल ..
झड़प धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. फिर क्या था जिसके हाथ में जो आया उससे ही वार करने लगे. जिसके कारण दोनों तरफ से चार लोगों का सर फट गया तथा अन्य को चोटें आई.
अस्पताल में इलाजरत घायल |
- सिविल लाइंस में ग्राहक-दुकानदार में जबरदस्त मारपीट.
- पुलिस की पहल से नहीं सफल हुआ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मुहल्ले में स्थित गांधी बाजार में मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए. शोर-शराबे के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को अभिरक्षा में लेकर इलाज कराया. जिसके बाद दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सारीमपुर के रहने वाले मो. इश्तियाक के पुत्र टिंकू (25 वर्ष), मो. जहांगीर के पुत्र मो.शाहबाज़ (24 वर्ष), शेख असगर के पुत्र शेख अफसर (26 वर्ष) सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे थे. जहां कन्हैया तुरहा के पुत्र विनोद तुरहा (25 वर्ष) तथा स्वर्गीय लक्ष्मण साह के पुत्र मनु कुमार (22 वर्ष) के साथ उनकी जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि मन्नू तथा विनोद सब्जी विक्रेता है तथा सब्जी खरीदने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
दरअसल, सब्जी खरीदने पहुंचे युवकों ने करेले का भाव पूछा तथा भाव बताने पर यह कहा के करेले का भाव बाजार भाव से 2 रुपये ज्यादा है. इसी बात को लेकर विक्रेता और क्रेता के बीच झड़प हो गई. झड़प धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. फिर क्या था जिसके हाथ में जो आया उससे ही वार करने लगे. जिसके कारण दोनों तरफ से चार लोगों का सर फट गया तथा अन्य को चोटें आई.
पुलिस की पहल से नहीं सफल हुआ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास:
मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने प्रयास से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के कुछ लोगों के कुत्सित प्रयास को भी रोक दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने भी इसमें पुलिस की मदद की आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सब्जी के खरीद में मोलभाव में हुई इस मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों से एक-एक की युवक को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों द्वारा मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
Post a Comment