Header Ads

बाजार समिति सड़क पर बढ़ी दुर्घटनाओं की आशंका ..

बताया जा रहा है कि पहले घरों से निकलने वाला पानी आस-पास बने गड्ढों में जाकर जमा हो जाता था. लेकिन, अब लोगों द्वारा गृह निर्माण के दौरान उन गड्ढों को मिट्टी से भर देने के कारण नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है. 
हाल बाज़ार समिति की सड़क का 

- कहीं बह रहा है पानी, तो कहीं धंसी सड़क.
- आने-जाने लोगों को हो रही खासा परेशानी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर को पांडेय पट्टी, नया बाजार तथा चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले प्रमुख सड़क के रूप में जाने जाने वाली बाजार समिति सड़क इन दिनों दुर्दशा की शिकार हो गई है. घरों से निकलने वाले नाली के पानी का सही निकास नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बताया जा रहा है कि पहले घरों से निकलने वाला पानी आस-पास बने गड्ढों में जाकर जमा हो जाता था. लेकिन, अब लोगों द्वारा गृह निर्माण के दौरान उन गड्ढों को मिट्टी से भर देने के कारण नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है. 

लगातार बह रहे पानी के कारण एक तरफ जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है वहीं, आने जाने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे कुछ लोगों द्वारा मिट्टी गिरा देने के कारण स्थिति और भी बदतर हो गई है. दूसरी तरफ इसी सड़क पर एक जगह अंडरग्राउंड टनल बनाकर जलापूर्ति की पाइप ले जाने के यह सड़क दो जगहों से धंस गयी है. ऐसे में अचानक से गड्ढे में पड़ कर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, पहले भी इस इस गड्ढे की मरम्मत कराई गई थी. लेकिन, करीबन 2 माह में की वही स्थिति फिर से बन गई है. इस बाबत पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि, इस संदर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली थी. शीघ्र ही स्थल का निरीक्षण करते हुए सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी.









No comments