कर्तव्यहीन थानेदार और एसआई को एसपी ने किया निलंबित ..
देर रात एसपी द्वारा इस आशय की जारी सूचना के अनुसार उनके स्थान पर डुमरांव के डीआइयू प्रभारी को तत्काल इटाढ़ी थाना का पदभार ग्रहण का आदेश दिया गया है.
- इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार तथा एसआई शिव कुमार के विरुद्ध एसपी का आदेश.
- शिक्षक की हत्या के मामले में बरती थी लापरवाही.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कर्तव्यहीनता तथा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ ही एएसआइ शिवकुमार पासवान को एसपी के आदेश पर मंगलवार की रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. देर रात एसपी द्वारा इस आशय की जारी सूचना के अनुसार उनके स्थान पर डुमरांव के डीआइयू प्रभारी को तत्काल इटाढ़ी थाना का पदभार ग्रहण का आदेश दिया गया है.
इटाढ़ी थानाध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि 19 जुलाई को इटाढ़ी के भीखमपुर गांव में हुई सत्येंद्र सिंह की हत्या को पुलिस द्वारा रोका जा सकता था. इस मामले में घटना के पहले ही चार जुलाई को मृतक के पिता विजय नारायण सिंह द्वारा इटाढ़ी थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बावजूद इसके मामले में दो सप्ताह बाद तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. हत्या के दो दिन पूर्व भी वादी पक्ष द्वारा पुलिस के समक्ष किसी कांड को अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त की गई थी. बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद 19 जुलाई को आरोपितों ने सत्येंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. हद तो तब हो गई जबकि हत्या के बाद भी इटाढ़ी थानाध्यक्ष समेत केस के अनुसंधानकर्ता द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करते हुए घोर लापरवाही बरती गई. इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार द्वारा कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दोनों को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया. इस अवधि में दोनों का मुख्यालय पुलिस केंद्र बक्सर रहेगा. वहीं, दूसरी ओर डुमरांव के डीआइयू प्रभारी आलोक कुमार को इटाढ़ी थाना का प्रभार सौंपते हुए तत्काल कार्यभार ग्रहण का आदेश दिया गया है.
Post a Comment