आठ वर्ष के मासूम को निशाना बना कर चलाई गोली, आरोपित गिरफ्तार ..
मुहल्ले के अजय चौधरी की पत्नी कंचन देवी वहां दरवाजे के पास अपने 8 वर्षीय पुत्र के साथ खड़ी थी. उसने विरोध करते हुए कहा कि जिससे विवाद था, वह तो स्वर्गवासी हो गए, अब किसको गालियां दे रहे हो.
- पुराने विवाद का हवाला देकर चलाई गोली.
- दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेने से बढ़ा आक्रोश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र के सिविल लाइन्स मुहल्ले में आठ वर्षीय मासूम बच्चे को निशाना बनाते हुए दबंग पड़ोसी ने गोलीबारी की. निशाना चूक जाने से बच्चे की जान तो बच गई, लेकिन बाद में पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष के लोगों को भी पकड़कर हाजत में बंद किए जाने से मोहल्ले वाले आक्रोशित हो गए. विरोध में मुहल्ले के लोगों ने पीड़ित पक्ष की रिहाई की मांग करते हुए थाना को घेर लिया. मामले में डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद नगर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई और पीड़ित पक्ष के लोगों को रिहा करते हुए गोलीबारी के आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह नौ बजे के करीब की है. जब सिविल लाइन्स निवासी स्व.छोटे गुप्ता के घर पर उनके निधन के बाद श्राद्ध कर्म की प्रक्रिया चल रही थी. तभी उनके दरवाजे पर मुहल्ले का ही नारायण दूबे स्व.छोटे गुप्ता से पुरानी दुश्मनी का हवाला देते हुए परिजनों को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. मुहल्ले के अजय चौधरी की पत्नी कंचन देवी वहां दरवाजे के पास अपने 8 वर्षीय पुत्र के साथ खड़ी थी. उसने विरोध करते हुए कहा कि जिससे विवाद था, वह तो स्वर्गवासी हो गए, अब किसको गालियां दे रहे हो. बस इसी बात पर नारायण दूबे अपने घर गया और वहां से देसी कट्टा लेकर आया और कंचन देवी तथा बच्चे को निशाना बनाते हुए फायरिग कर दी. संयोग अच्छा था कि गोली बच्चे की बगल से गुजरते हुए दीवार में जा धंसी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही लोग वहां पर जमा हुए तो फायरिग करने वाला युवक वहां से सबको जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. पुलिस को सूचना देते हुए मुहल्ले के लोग नारायण दूबे के घर जैसे ही पहुंचे कि घरवालों ने उनके ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पक्ष के साथ ही छोटे गुप्ता के परिवार से भी दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना चली आई. इसकी जानकारी सदर डीएसपी सतीश कुमार को देते हुए पचास की संख्या में मुहल्लेवासी नगर थाना पहुंचकर निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे. डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुख्य आरोपित नारायण दूबे को गिरफ्तार कर शेष सभी को छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गोलीबारी के आरोप में नारायण दूबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Post a Comment