Header Ads

अधिवक्ता संघ चुनाव: 1 हज़ार से ज्यादा अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग ..

अपराह्न 1.30 बजे तक महज 576 वोट ही पड़े थे. समय के साथ 2.30 बजे के बाद वोट पड़ने की संख्या में अचानक वृद्धि हुई. इस सम्बंध में सहायक चुनाव आयुक्त केदार तिवारी ने बताया कि इस बार स्टेट बार काँसिल से कोई भी अधिकारी वोट की निगरानी के लिए नहीं पहुंचे थे.
- शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मतदान.
- 2:30 बजे के बाद बरही मतदाताओं की संख्या 5:00 बजे तक हुआ मतदान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता संघ का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक 1 हजार 26 अधिवताओं ने संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए वोट डाले. बूथ संख्या एक पर सबसे ज्यादा 420 वोट पड़े, इसके बाद बूथ संख्या तीन पात 309 व दो पर 297 वोट पड़े.
अपनी बारी का इंतजार करते अधिवक्ता

आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराह्न 1.30 बजे तक महज 576 वोट ही पड़े थे. समय के साथ 2.30 बजे के बाद वोट पड़ने की संख्या में अचानक वृद्धि हुई. इस सम्बंध में सहायक चुनाव आयुक्त केदार तिवारी ने बताया कि इस बार स्टेट बार काँसिल से कोई भी अधिकारी वोट की निगरानी के लिए नहीं पहुंचे थे. स्थानीय अधिकारी मुख्य चुनाव आयुक्त शिवपूजन लाल समेत सहायक चुनाव आयुक्त शेषनाथ सिंह जयराम सिंह के अलावा केदार तिवारी चुनाव की कमान संभाली. बतौर अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, राहुल चौबे, मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस चुनाव में विकास के संकल्प की जीत होगी.

 सचिव, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला:

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ताओं के बीच मुख्य आकर्षण सचिव पद है. सभी की निगाहें इसी पद के प्रत्याशियों पर टिकी हुई हैं. इस बार चुनाव में अध्यक्ष व सचिव दोनों पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि, आठवें राउंड की गिनती के बाद सचिव पद के के उम्मीदवार गणेश ठाकुर तथा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सूबेदार पांडेय आगे चल रहे हैं.









No comments