Header Ads

40 लाख रुपये कीमत की विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार ..

इस दौरान गृह स्वामी भागने में सफल रहा. बीती रात  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव से पिक अप में लदी मिली शराब को मिला कर पूरे जिले से कुल 33,216 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी जिसकी कीमत 39 लाख 85 हज़ार 920 रुपये बताई जा रही है.

- विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई बरामदगी.
- एसपी के निर्देश पर अलर्ट मोड में है पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराबबंदी के बाद तस्करी का धंधा अवैध कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. सूत्रों की माने तो जिले भर में प्रतिदिन तकरीबन 50 लाख से एक करोड़ रुपये की शराब का  कारोबार अभी भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शराब के तेजी से बढ़ते कारोबार ने अपराध को भी बढ़ावा दिया है. तस्कर शराब बेचकर हथियार खरीद रहे हैं और फिर वहीं हथियार आपराधिक घटनाओं का कारण बन रहे हैं. 

माना यह भी जा रहा है कि शराब के अवैध कारोबारी ही बाद में हथियारों के तस्कर भी बन जा रहे  हैं. उधर लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर एसपी ने भी अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जिले के सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है तथा पुलिस की गतिविधियां अब पहले से भी ज्यादा तेज हो गई हैं.

शुक्रवार को उत्पाद विभाग की कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में कर्मनाशा नदी के किनारे झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी 450 पेटी विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पहले तो मौके से 25 पेटी शराब बरामद की गयी लेकिन जब आसपास के इलाके की तलाशी ली गयी तो 425 पेटी औऱ शराब मिली. इस प्रकार कुल 450 पेटी में रखी 21 हज़ार 600 पीस अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है. मामले को लेकर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

उधर,  अखौरीपुर गोला के पास एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर 150 कार्टन शराब को जब्त किया. शराब घर में बोरी में छिपाकर रखी गई थी. पुलिस ने गृहस्वामी काशी बीन को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से शराब की तस्करी के धंधे से जुड़ा था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी और इसी के आधार पर उसके घर पर छापेमारी की गई. वहीं, औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के निवासी पिंटू सिंह नामक व्यक्ति के घर से 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. हालांकि, इस दौरान गृह स्वामी भागने में सफल रहा. बीती रात  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव से पिक अप में लदी मिली शराब को मिला कर पूरे जिले से कुल 33,216 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी जिसकी कीमत 39 लाख 85 हज़ार 920 रुपये बताई जा रही है.









No comments