सड़क पर उठा दी दीवार, एसडीएम को लिखा पत्र ..
गांव के पूरब पुराना शिव मंदिर के पास 100 फीट जमीन के पास सड़क की पीसीसी का कार्य अभी होना बाकी था कि, गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मंदिर की जमीन बताकर कार्य को रोक दिया गया. यही नहीं मंदिर के पूरब से होकर गुजरने वाली ईंट सोलिंग सड़क को भी उन लोगों द्वारा चहारदीवारी से घेर दिया गया.
- इटाढ़ी थाना अंतर्गत कुकुढा गांव का है मामला.
- सड़क अवरुद्ध होने से कई गाँवो की जनता प्रभावित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना अंतर्गत कुकुढा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर गाँव के कुछ लोगों के द्वारा परंपरागत रास्ते को अवरुद्ध करने की सूचना दी है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया है कि गांव के पश्चिम चौसा-धनसोई पथ से निकल कर एक सड़क अनुसूचित बस्ती से होते हुए गांव के पूरब पुराना शिव मंदिर तक पहुंचती थी. उसके आगे कोई सड़क नहीं थी. गाँव के लोगों द्वारा अपनी निजी खेत में से थोड़ी-थोड़ी जमीन देकर पूर्व मुखिया के सहयोग से मिट्टीकरण एवं ईंट सोलिंग कराया गया. बाद में इसी सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव के पश्चिम से अनुसूचित बस्ती होते हुए गांव के पूरब पुराना शिव मंदिर के पूरब से होकर छठिया पोखर होते हुए जमुआंव गाँव तक सड़क की पीसीसी एवं कालीकरण कराया गया.
गांव के पूरब पुराना शिव मंदिर के पास 100 फीट जमीन के पास सड़क की पीसीसी का कार्य अभी होना बाकी था कि, गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मंदिर की जमीन बताकर कार्य को रोक दिया गया. यही नहीं मंदिर के पूरब से होकर गुजरने वाली ईंट सोलिंग सड़क को भी उन लोगों द्वारा चहारदीवारी से घेर दिया गया. जिसके कारण अब सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है तथा लोगों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया है कि यह सड़क लोहंदी, बिझौरा, नेतपुर और जमुआंव गाँव के लोगों के लिए बाइपास सड़क के रूप में कार्य कर रही थी. इतना ही नहीं कुकुढा गाँव में अवस्थित छठिया पोखर पर हर साल आयोजित होने वाले छठ पर्व में भी शामिल होने के लिए पहुँचने वाले विभिन्न गाँव के ग्रामीणों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Post a Comment