डीएम का निर्देश, शौचालय निर्माण की राशि भुगतान में हो नो झिक-झिक ..
संबंधित आवेदन अपने पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार या पंचायत रोजगार सेवक को दे देना है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि आवेदन के साथ आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से संबंद्ध खाता संख्या देना भी अनिवार्य है. तभी लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा
- प्रोत्साहन राशि के लिए भटकाव से लोगों को मिलेगा छुटकारा.
- समाहरणालय में बनाया गया है वार रूम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अगर आपने अपने घर में शौचालय का निर्माण कर लिया है और आपको उसके एवज में प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आपके टेंशन को कम करने के लिए जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने नई रणनीति अपनाई है. उन्होंने जिओ टैगिंग कर प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए समाहरणालय में वार रूम की स्थापना कराई है. ताकि, प्रोत्साहन राशि के भुगतान में तेजी लाई जा सके. अब इस प्रक्रिया के तहत वैसे लाभुक को जिनका शौचालय बन गया है, परन्तु प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें बस इतना करना है कि इससे संबंधित आवेदन अपने पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार या पंचायत रोजगार सेवक को दे देना है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि आवेदन के साथ आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से संबंद्ध खाता संख्या देना भी अनिवार्य है. तभी लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा. डीपीआरओ ने बताया कि नई व्यवस्था के अंतर्गत वार रूम से हो रहे भुगतान की प्रतिदिन की मॉनिटरिग की जा रही है. पहले यह व्यवस्था प्रखंडों से की जा रही थी. ऐसे में इसमें लापरवाही बरती जा रही थी और धीमी गति से प्रोत्साहन राशि भेजने का काम चल रहा था. लेकिन, अब जिलाधिकारी के निर्देश पर वार रूम का गठन होने के बाद इसमें तेजी आ गई है.
बताते चलें कि, प्रखंड या पंचायतों के निरीक्षण के क्रम में जाने पर जिलाधिकारी को प्रोत्साहन राशि को लेकर मिल रही शिकायतों के आलोक में उन्होंने यह व्यवस्था की है. ताकि, जिन लाभुकों के घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है, उन्हें प्रोत्साहन राशि के लिए भटकना नहीं पड़े.
Post a Comment