Header Ads

नाली-गली निर्माण के 31 लाख रुपये के गबन में मुखिया, समेत 8 के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ..

गबन करने के आरोप में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा खुंटहा पंचायत के विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव के साथ-साथ पंचायत के मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

- राशि आहरित करने के बाद भी नहीं किया कार्य
- बीडीओ के आदेश पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नाली-गली निर्माण योजना में अनियमितता बरते हुए 31 लाख रुपये से ज्यादा की राशि गबन करने के आरोप में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा खुंटहा पंचायत के विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव के साथ-साथ पंचायत के मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य भीम कुमार साह, पिता-रामप्रवेश साह तथा वार्ड सचिव मंटू कुमार यादव के द्वारा नाली-गली निर्माण के लिए स्वीकृत 12 लाख 32 हज़ार 136 रुपये की निकासी के बावजूद कार्य नहीं कराया गया है. वहीं वार्ड संख्या 7 की वार्ड सदस्या रसीला देवी पति गर्जन ठाकुर एवं पंचायत सचिव राजकुमार शर्मा के द्वारा 16 लाख 70 हजार रुपयों की राशि का गबन कर लिया गया है. वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद जनार्दन पासवान, पिता-दुखी पासवान तथा पंचायत सचिव संतोष कुमार की मिलीभगत से दो लाख रुपयों की राशि का गबन किया गया है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने नाली गली निर्माण की राशि को आहरित करने के बावजूद अपने कार्य को पूरा नहीं कराया.

साथ ही साथ पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा सिमरी के तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन दोनों पर यह आरोप लगा है कि इन्होंने कार्य की नियमित मॉनिटरिंग नहीं कि जिसके कारण इस तरह का घोटाला सामने आया है।.









No comments