Header Ads

बक्सर पहुँची सेक्स रैकेट काण्ड की आंच, एसआइटी ने मारा लॉज में छापा ..

पुलिस ने लॉज को चारों से घेर लिया और एक-एक कमरे की तलाशी लेने लगी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को यहां आरोपित संजय के छिपे होने की जानकारी मिली थी. संजय नाम से एक कमरा भी यहां बुक था, लेकिन पुलिस के आने पर वह कमरा बंद मिला. 

- संजय की तलाश में एक-एक कमरे की ली गई तलाशी.
- लॉज के कर्मी को हिरासत में में लेकर  पुलिस ने की पूछताछ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरा और पटना से जुड़े सेक्स रैकेट कांड की आंच मंगलवार को बक्सर तक पहुंच गई. बक्सर स्टेशन के समीप एक लॉज में विशेष जांच दल की टीम ने मंगलवार की अल सुबह बक्सर पुलिस के सहयोग से छापा मारा. इस दौरान पुलिस यहां किसी संजय नाम के आदमी की तलाश कर रही थी. हालांकि, वांछित पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस ने लॉज के कर्मचारी मिट्ठू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि, बक्सर पुलिस इस संबंध में चुप्पी साधे हुए है और कोई जानकारी से इन्कार कर रही है.

बताते चलें कि आरा की एक 12 साल की नाबालिग बच्ची को पटना में सफेदपोशों के यहां ले जाकर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेलने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक विधायक और इंजीनियर का भी नाम सामने आया है. इसी मामले में संजय पासवान नामक एक व्यक्ति पर बच्ची को सफेदपोशों के हवाले करने का आरोप है. बताया जाता है कि सुबह चार बजे पुलिस ने लॉज को चारों से घेर लिया और एक-एक कमरे की तलाशी लेने लगी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को यहां आरोपित संजय के छिपे होने की जानकारी मिली थी. संजय नाम से एक कमरा भी यहां बुक था, लेकिन पुलिस के आने पर वह कमरा बंद मिला. लॉज में ठहरे अन्य लोगों के मुताबिक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाकर पूछताछ कर रही थी. सूत्रों की मानें तो यह सेक्स रैकेट के संचालक संजय पासवान की तस्वीर थी, जो कि आरा पुलिस को चकमा देकर कई दिनों से फरार है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित किसी लॉज में छिपा हुआ है. जिसके बाद एसआईटी की टीम ने बक्सर पुलिस से मदद मांगी. उनकी संयुक्त टीम ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि आरोपित को पुलिस के पहुंचने की सूचना पहले ही मिल गई थी. जब पुलिस पहुंची थी उसके 15 मिनट पहले वह वहां से निकल चुका था.








No comments