Header Ads

बक्सर से भभुआ पहुँची एसआइटी को मिली सफलता, सेक्स रैकेट काण्ड का आरोपित संजय पासवान उर्फ पंडित गिरफ्तार ..

उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पटना, आरा तथा बक्सर में कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन, वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. हालांकि, पुलिस ने उसे भभुआ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है.

- आरा तथा पटना सेक्स रैकेट कांड में थी संलिप्तता.
- पटना के विधायक व आरा के इंजीनियर जैसे रसूखदारों के नाम  हुए हैं उजागर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरा सेक्स रैकेट कांड से जुड़े संजय पासवान उर्फ जीजा उर्फ पंडित को पुलिस ने भभुआ से गिरफ्तार कर लिया है. विश्वस्त पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर पहुंची आरा पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात भभुआ में छापेमारी की जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि, संजय पासवान आरा तथा पटना सेक्स रैकेट संचालन से जुड़ा हुआ था. जो कि मामला उजागर होने के बाद से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पटना, आरा तथा बक्सर में कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन, वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. हालांकि, पुलिस ने उसे भभुआ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है.

बताया जा रहा है कि, आरा की रहने वाली एक महिला अनीता ने रिश्ते में अपने जीजा लगने वाले संजय पासवान उर्फ पंडित के 
पास आरा की एक नाबालिग बच्ची को पहुंचाया था. जिसे संजय ने देह व्यापार में धकेल दिया था. पटना जाने के क्रम में किशोरी के साथ आरा के मदन जी के हाता में एक इंजीनियर के आलीशान बिल्डिंग व पटना पहुँचने पर सचिवालय के एक विधायक के फ्लैट में दुष्कर्म किया गया.  व्यापार के धंधे में धकेल दिया था. संजय पासवान पटना के रामकृष्ण नगर कॉलोनी में रहता था. लेकिन, राज खुलने के बाद वह वहां से फरार हो गया.
बाद में उसकी तलाश में पटना आरा तथा बक्सर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.








No comments