वार्ड सदस्य ने की महिला जीविका कर्मी से छेड़खानी, मामला दर्ज ..
इस समूचे घटनाक्रम का वीडियो एक जीविका कर्मी ने बना लिया था, जिसे उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों के पास भेजा. इस वीडियो में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना प्रमाणित होने के पश्चात जीविका के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वार्ड सदस्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
- धनसोई थाना क्षेत्र का है मामला.
- ग्राम सभा के दौरान नशे की हालत में पहुंचा वार्ड सदस्य.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत ग्राम सभा के दौरान महिला जीविका कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में धनसोई थाने में आवेदन देकर वार्ड सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य सुनील कुमार, पिता- कपिल सिंह, ग्राम सुजायतपुर के द्वारा पंचायत भवन में चल रही वार्ड सभा के दौरान जीविका की महिला कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. यहां तक कि उन्होंने उसके साथ हाथापाई भी की. दूसरी तरफ इस बात का विरोध करने पहुंचे सिकठी पंचायत के मुखिया पति, समेत दो लोगों के विरुद्ध वार्ड सदस्य ने ही प्राथमिकी दर्ज करा दी है. हालांकि, इस समूचे घटनाक्रम का वीडियो एक जीविका कर्मी ने बना लिया था, जिसे उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों के पास भेजा. इस वीडियो में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना प्रमाणित होने के पश्चात जीविका के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वार्ड सदस्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
शौचालय निर्माण की राशि में हेर फेर से जुड़ा है मामला:
जीविका की महिला कर्मियों ने बताया कि के पाटीदार के घर में जांच करने के लिए गई हुई थी. जहां उन्होंने पाया कि उक्त व्यक्ति ने एक घर में 4 शौचालयों का निर्माण कराया है तथा सरकार को धोखा देकर अनुदान राशि प्राप्त कर ली है. मामले को लेकर इसी बात से सुनील चिढ़ा हुआ था. जिस दिन वार्ड सभा हो रही थी उस दिन सुनील पहुंच गया तथा जीविका की महिला कर्मियों की वीडियो बनाने लगा. जब ऐसा करने पर उसे मना किया गया तो वह हाथापाई को उतारू हो गया और महेश हाथापाई के बहाने जीविका कर्मियों से छेड़छाड़ भी करने लगा इस बात की सूचना पर पहुंचे मुखिया पति ने किसी तरह वार्ड सदस्य को वहां से हटाया अपने आवेदन में जीविका कर्मियों ने बताया है कि आरोपी ने बताया है कि मौके पर मुखिया भी मौजूद थी जबकि यह गलत है.
थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि इस संदर्भ में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हाथापाई व छेडछाड दोनों विरोधी परिस्थिती है। संविधान की प्रदत्त शक्ति का नाजायज इस्तेमाल। और उस जिविका सेवी के साथ कुछ नामर्द भी होंगे जो उसके पल्लू से छिपकर वार्ड सदस्य को देखते होंगे।
ReplyDelete