बड़ी खबर: पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, अभियुक्त को छुड़ाया ..
इटाढ़ी थाना पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसका नाम सरोज सिंह है वह इटाढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी निशानदेही के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गाँव में छापेमारी की गई. जहां एक अन्य अभियुक्त सरदार नट को गिरफ्तार किया गया को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गाँव की है घटना.
- इटाढ़ी में पकड़े गए थे दो पशु तस्कर, निशानदेही पर की गई थी छापेमारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गाँव में पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की तथा अभियुक्त को छुड़ा लिया. हाथापाई में जहां ग्रामीणों ने कई पुलिसकर्मियों की वर्दियां फाड़ दी. वहीं, पथराव से कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए. हालांकि किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आने की सूचना नहीं है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसका नाम सरोज सिंह है वह इटाढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी निशानदेही के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गाँव में छापेमारी की गई. जहां एक अन्य अभियुक्त सरदार नट को गिरफ्तार किया गया को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन, ग्रामीणों ने हाथापाई करते हुए जहां अभियुक्तों को छुड़ा लिया. वहीं, पथराव कर वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, बाद में उसे पुनः पकड़ लिया गया. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के विशेष चोटिल होने की सूचना नहीं मिली है.
मामले में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में लेना गंभीर अपराध है. ऐसे में जिन लोगों ने इस तरह का कार्य किया है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment