Header Ads

नावानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक में भरी 61 लाख रुपये की शराब बरामद ..

जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए माल समेत ट्रक को जप्त करने में सफलता प्राप्त की. घटनास्थल से पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी मिली है. हालांकि, तस्कर तथा ट्रक के चालक खलासी भागने में सफल रहे. 
- गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई.
- भागने में सफल रहे चालक खलासी व तस्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक में भरकर लाए गए 41,184 बोतल शराब की बरामदगी की है. बताया जा रहा है हरियाणा से ट्रक में भरकर शराब की बड़ी खेप नावानगर लाई गई थी. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए माल समेत ट्रक को जप्त करने में सफलता प्राप्त की. घटनास्थल से पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी मिली है. हालांकि, तस्कर तथा ट्रक के चालक खलासी भागने में सफल रहे. मामले में ट्रक तथा मोटरसाइकिल के मालिक के अतिरिक्त अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि रात्रि तकरीबन 1:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि शराब लदी एक ट्रक थाना क्षेत्र में पहुंची है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के रेवटियां गांव के बधार में छापेमारी की गई. जहाँ से पुलिस से कि 858 कार्टून में रखी हिट प्रीमियम (अंग्रेजी शराब,180 ml) की बरामदगी हुई है. उन्होंने बताया कि 52 कार्टून शराब ट्रक से नीचे उतार कर रखी हुई थी तथा उसमें से बोरों में भरी जा रही थी. वहीं, 806 कार्टून शराब ट्रक में ही रखी हुई थी. थानेदार ने बताया कि  जप्त किए गए ट्रक का नंबर PB-23-K- 9485 है जिसके मालिक का नाम सुरेंद्र सिंह, पिता-अजमेर सिंह है. वहीं,  एक सुपर स्प्लेंडर बाइक  BR-29-H-4003 भी जब्त की गई है. जिसके मालिक का नाम ज्ञात हुआ है. दोनों वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, शराब तस्करों को भी मामले में अभियुक्त बनाया गया है. बताया जा रहा है कि बरामद शराब की कीमत 61 लाख रुपये से ज्यादा है.

बता दें कि, नावानगर क्षेत्र में शराब बरामदगी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी पुलिस के प्रयास से शराब तस्करी की कई बड़ी कोशिशें नाकाम की जाती रही है.








No comments