जिला कृषि पदाधिकारी पर लगा करोड़ों रुपये के गबन का आरोप, निगरानी को लिखा गया पत्र ..
बताया कि इसके पूर्व अरहर बीज वितरण में भी इनके द्वारा लाखों रुपए का गबन किया गया था. जिसमें विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कृषि संबंधित सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की राशि में भी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है.
- कृषि यांत्रिकीकरण मेले में अनुदान राशि के हेरफेर का है मामला
- कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर गठित हुई है जांच टीम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला कृषि कार्यालय में कृषि यंत्रों के अनुदान एवं अन्य मदों में करोड़ों रुपए की सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि जुलाई माह में कृषि यंत्र खरीदने हेतु कृषि कार्यालय को सरकार द्वारा अनुदान की राशि उपलब्ध कराई गई, जिसमें चयनित किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर अनुदान राशि निर्गत करनी थी. लेकिन जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती कृषि यंत्र की अनुदान राशि निर्गत करने के नाम पर करोड़ो रुपये का गबन कर गए.
मामला जब प्रकाशित हुआ तो जिला कृषि पदाधिकारी ने घोटाले की बात स्वीकार करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की जांच टीम गठित कर दी, ताकि घोटाले की लीपापोती हो सके. उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र की खरीदारी स्वयं जिला कृषि पदाधिकारी की देखरेख में होती है. और उन्हें के द्वारा अनुदान राशि निर्गत की जाती है.
कांग्रेस नेता ने बताया कि इसके पूर्व अरहर बीज वितरण में भी इनके द्वारा लाखों रुपए का गबन किया गया था. जिसमें विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कृषि संबंधित सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की राशि में भी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
ये साला पीछले साल यूरिया की किल्लत कराकर भी गबन किया है ।
ReplyDelete