Header Ads

सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन में समस्याओं को लेकर बीडीओ को सौंपा आवेदन ..

बैठक के पश्चात  समस्याओं की सूची बनाकर  उनके समाधान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. जिस पर बीडीओ अजय कुमार सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं का निवारण बहुत ही जल्द किया जाएगा. 


- सिमरी में वार्ड सदस्यों ने आयोजित की बैठक
- कहा, साथ निश्चय के कार्यान्वयन में आ रही है अनेक समस्याएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वार्ड महासंघ के तत्वाधान में सिमरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें सात निश्चय योजनाओं के अंतर्गत नाली-गली निर्माण योजनाओं को संचालित करने में वार्ड सदस्यों को अनेकों प्रकार की समस्याओं के सामने आने की चर्चा की गई. उपस्थित वार्ड सदस्यों ने बताया कि निश्चय योजनाओं के कार्यान्वयन में अभिलेख संधारण, कैश बुक, योजना पंजी, सामग्री का जीएसटी सहित वाउचर परियोजना की 5 फीसद राशि रोक कर रखना जैसी समस्याएं सामने आती है. 

बैठक के पश्चात  समस्याओं की सूची बनाकर  उनके समाधान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. जिस पर बीडीओ अजय कुमार सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं का निवारण बहुत ही जल्द किया जाएगा. बैठक में वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष डमडम राय, प्रवक्ता दिनेश तिवारी, राम रसिया, लल्लू पाठक, अभिराम सिंह, मो. इम्तियाज अंसारी, जगनारायण यादव, संजय प्रसाद, सिया राम समेत कई लोग उपस्थित थे.








No comments