Header Ads

डीएम के आदेश पर पूरे नगर में चला पॉलीथिन बैग के विरुद्ध बड़ा अभियान ..

तय मानक से कम माइक्रोन की प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है.  ऐसा करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनसे जुर्माना वसूल करती है.

- एक साथ निकली अलग-अलग पांच टीमें.
- नगर के सभी इलाकों में पदाधिकारियों के साथ निकली टीम


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य में पॉलिथीन की बिक्री तथा इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के पश्चात तय मानक से कम माइक्रोन की प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है.  ऐसा करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनसे जुर्माना वसूल करती है.

पिछले कुछ दिनों से नगर में लगातार पॉलीथिन के इस्तेमाल की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र में पांच छापेमारी दलों का गठन किया गया था. जिनका नेतृत्व भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभात कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार तथा इटाढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन कुमार कर रहे थे.

अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ निकली पाँच टीमें:

डीसीएलआर के नेतृत्व में निकली टीम ने मॉडल थाना से रामरेखा घाट, पीपी रोड होते हुए यमुना चौक तक विभिन्न दुकानों की जांच की तथा पॉलिथीन का उपयोग करने पर जुर्माना भी किया. वहीं, दूसरी तरफ सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में निकली टीम ने यमुना चौक से सिविल लाइन बड़ी बाजार होते हुए सिंडीकेट तक छापेमारी अभियान चलाया. इसके साथ ही अंचलाधिकारी के नेतृत्व में निकली टीम ने मॉडल थाना से नगर परिषद कार्यालय होते ठठेरी बाजार तक विभिन्न दुकानों पर पॉलीथिन के इस्तेमाल की जांच की. इसके साथ हैं चौसा बीडीओ ने मॉडल थाना से लेकर ज्योति प्रकाश चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए इटाढ़ी रेलवे गुमटी तक पॉलिथीन के प्रयोग की जांच कीवहीं, इटाढ़ी बीडीओ रितु रंजन कुमार ने अंबेडकर चौक से नया बाजार, आईटीआई मैदान होते हुए मॉडल थाना चौक तक पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर छापेमारी की. बताया गया कि इस अभियान में हजारों रुपए जुर्माना वसूल किया गया.








1 comment:

  1. जिस जिले में आये दिन अपराध होते हैं, शहर की गलियां - नलियां बजबजा रही हों, ट्रैफिक का नियमन न हो, नगर का पॉश इलाका कलेक्टोरेट रोड जिसपर श्रीमान जिला न्यायाधीश सहित जिले के आला अधिकारी रोज आते-जाते हैं आम आदमी जल्दबाजी में तो हास्पिटल पहुंच जाता हो वहाँ के जिला अधिकारी फुटपाथी दुकानदारों की पॉलीथिन बैग टटोल रहा है ।और दूध की, नमकीन की, बिस्कुट की व अन्य पॉलीथीन बैग मीठे हैं क्योंकि वो कई अॉफिसरों से गुजर कर आते हैं जय भोलेनाथ!

    ReplyDelete