टोपी में छिपाकर जेल के अंदर गाँजा पहुंचाता कक्षपाल पकड़ाया ..
उनकी टोपी में ही मोबाइल फोन का चार्जर पिन भी था. इस घटना के बाद उनके विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ-साथ उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
- सेंट्रल जेल में प्रवेश करते समय हुई गिरफ्तारी.
- जेल में गांजा बरामदगी के बाद बढ़ाई गई है आने जाने वालों की जांच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल में गांजे की पुड़िया ले जाने की कोशिश करते हुए एक कक्षपाल को पकड़ा गया. उनके पास से 5 ग्राम गाँजा के साथ ही मोबाइल फोन के चार्जर का पिन बरामद किया गया. जिसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उससे स्पष्टीकरण की माँग की गई है.
इस संदर्भ में जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 11 में शिफ्ट बदलने के दौरान जेल के कई कक्षपाल एक साथ अपनी ड्यूटी के लिए अंदर प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान बीएमपी के जवानों द्वारा जांच के दौरान एक मुख्य कक्षपाल विनय शोय अपनी टोपी में छिपाकर गांजे की पुड़िया ले जाते पकड़े गए. उनकी टोपी में ही मोबाइल फोन का चार्जर पिन भी था. इस घटना के बाद उनके विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ-साथ उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा.
अधीक्षक ने बताया कि मामले की सूचना जिलाधिकारी समेत विभाग को भी दे दी गई है. बता दें कि, जेल में गांजा बरामदगी की लगातार हो रही घटनाओं के बीच जेल प्रशासन द्वारा जेल के अंदर आने जाने वाले सभी लोगों की गहन जाँच कराई जा रही है. इसी क्रम में यह मामला सामने आया. इस कार्रवाई के बाद से जेल कर्मियों की गतिविधियों पर भी सवाल उठने लगे हैं.
Post a Comment