Header Ads

शौचालय निर्माण नहीं कराने पर नगर परिषद कराएगा एफआइआर

नगर परिषद क्षेत्र में कुल 224 लोगों ने तकरीबन डेढ़ दो साल पहले शौचालय निर्माण की पहली किस्त का उठाव नगर परिषद से कर लिया है. लेकिन, काफी समय बीत जाने के बावजूद लोगों ने शौचालय निर्माण में कार्य में एक ईंट भी नहीं जोड़ी गयी.

- पहली किस्त लेने के बावजूद अभी तक शौचालय निर्माण शुरू तक नहीं करा रहे लोग.
- पूरे नगर के 224 लोगों की बनी है सूची.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत एक तरफ जहां लोगों को सरकारी अनुदान की राशि नहीं मिलने का मलाल रहता है तथा अनुदान राशि दिए जाने के एवज में भ्रष्टाचार की भी बातें सामने आती रहती हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शौचालय निर्माण की राशि को लेकर सीधे उसका गबन कर जाना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों लोग हैं जिन्होंने शौचालय निर्माण राशि की प्रथम किस्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. लेकिन, अब ऐसे लोगों के विरुद्ध नगर परिषद सख्त रवैया अपनाने जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि गबन के आरोप में लोगों को जेल जाना भी पड़ सकता है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र में कुल 224 लोगों ने तकरीबन डेढ़ दो साल पहले शौचालय निर्माण की पहली किस्त का उठाव नगर परिषद से कर लिया है. लेकिन, काफी समय बीत जाने के बावजूद लोगों ने शौचालय निर्माण में कार्य में एक ईंट भी नहीं जोड़ी गयी. ऐसे में एक तरफ जहां स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी राशि के दुरुपयोग की बातें सामने आ रही है. बता दें कि, नगर परिषद द्वारा शौचालय निर्माण पहली किस्त के रूप में साढ़े सात हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है. ऐसे में लोगों द्वारा सोलह लाख 68 हज़ार रुपये की राशि के गबन की बात सामने आ रही है.

मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि नगर में कुल 224 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है उन्होंने निर्माण के बावजूद अभी तक शौचालय निर्माण का कार्य शुरू किया है. ऐसे लोगों को परिषद द्वारा तीन बार नोटिस भी भेजी जा चुकी है. बावजूद इसके उन्होंने अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. ऐसे में अगले दो-तीन दिनों के अंदर नगर परिषद सभी लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.









No comments