Header Ads

विजयादशमी महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति ने की बैठक ..

परंपरा अनुसार समिति के सचिव द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा समागतों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया. जिसका सभी लोगों ने ताली बजाकर अनुमोदन किया


- 20 दिवसीय होगी इस बार की रामलीला.

- वृंदावन की सर्वश्रेष्ठ रामलीला मंडल के साथ होगा अनुबंध.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विजयादशमी महोत्सव 2019 के आयोजन को लेकर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों की बैठक रामलीला मंच पर की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय व संचालन सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने की. बैठक में महोत्सव के आयोजन संबंधी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान में होने वाले 20 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा. मौके पर परंपरा अनुसार समिति के सचिव द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा समागतों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया. जिसका सभी लोगों ने ताली बजाकर अनुमोदन किया. बैठक में यह तय किया गया कि विजयादशमी महोत्सव 22 सितंबर (जिउतिया) से 11 अक्टूबर तक 20 दिवसीय होगा. जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी जाएगी.


आगामी 8 अगस्त को रामलीला समिति की 8 सदस्यीय टीम वृंदावन की सर्वश्रेष्ठ रामलीला मंडल के अनुबंध हेतु प्रस्थान करेगी. बैठक में समिति के संयुक्त सचिव हरिशंकर गुप्ता, रोहतास गोयल, सुरेंद्र नाथ जायसवाल, उदय कुमार सर्राफ जोखन, कृष्णा प्रसाद वर्मा, रामस्वरूप अग्रवाल, चंद्रभूषण ओझा, राजकुमार गुप्ता, सुशील मानसिंहका, नथुनी चौधरी, सुभाष प्रसाद साह, शशिकांत चौधरी, नारायण राय, चिरंजी लाल, प्रहलाद गुप्ता, विनय कुमार उपाध्याय, धर्मेंद्र सैनी, संजय ओझा, मनोज तिवारी, सुरेश शर्मा, प्रदीप केशरी, अमरनाथ जायसवाल, प्रफुल्ल चंद्र सिंह, अजय वर्मा, श्रीमन्नारायण तिवारी, विवेकानंद तिवारी, गुप्तेश्वर सर्राफ, बृजमोहन सेठ, समद अंसारी, शेषनाथ तिवारी, निशांत कुमार, सूबेदार सिंह, राजेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.









No comments