Header Ads

गली के बीचों-बीच लगाए गए ट्रांसफार्मर के खंभे में दौड़ रहा था करंट, चपेट में आकर युवक की मौत ..

घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों ने किसी तरह डंडे वगैरह से उसे तार से अलग कराया तथा आननफानन में युवक को सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

- नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में हुई घटना.
- घटना के बाद आक्रोशित हैं स्थानीय लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर के नेहरुनगर मोहल्ले में करंट से एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मोहल्ले के पश्चिम तरफ एक पीसीसी गली में अंदर लगे ट्रांसफॉर्मर के लोहे के पोल में करंट आ गया था. इसी दरम्यान युवक अनीश यादव (20 वर्ष) गली से होकर कहीं जा रहा था. जैसे ही वह ट्रांसफॉर्मर के करीब से होकर गुजरा कि अचानक धारा प्रवाहित पोल के स्पर्श में आने से करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों ने किसी तरह डंडे वगैरह से उसे तार से अलग कराया तथा आननफानन में युवक को सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि मृतक राजपुर थाने के किसी गांव का निवासी है. वह यहां किराए के मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. उक्त घटना अपराह्न तीन बजे की बताई जा रही है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह गली एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाने के लिए शार्टकट रास्ता है. लेकिन, गली में आगे रास्ते के बीचों-बीच ट्रांसफॉर्मर लगा है. जिसके किनारे से होकर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों से इस ट्रांसफॉर्मर को यहां से हटाकर अन्यत्र लगाए जाने की मांग की गई. लेकिन, विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि, इस ट्रांसफॉर्मर से उच्च धारा प्रवाहित तार ले जाए गए हैं. जिनके सहारे विद्युत आपूर्ति होती है. युवक की मौत से मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है.








No comments