Header Ads

शराब के नशे में सरकारी वाहन चला रहा चालक हिरासत में, वाहन जब्त ..

शाम तकरीबन 7 बजे हुई इस घटना में जल संसाधन विभाग की बोर्ड लगी स्कार्पियो गाड़ी लेकर मदनजीत सिंह शराब के नशे में धुत बक्सर रेलवे स्टेशन से नगर थाना के रास्ते जा रहा था. ज्यादा नशे में होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके कारण कोई हादसा होने से बाल-बाल बच गया.  

- नगर थाना क्षेत्र का है मामला
- जल संसाधन विभाग की गाड़ी चला रहा था चालक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां सूबे में आम लोग सरकार की शराब बंदी को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी विभाग के कर्मी अगर शराब के नशे में पाए जाए तो इसे भला क्या कहेंगे. ऐसा ही एक वाकया सोमवार की शाम देखने को मिला जब सरकारी विभाग का बोर्ड लगाकर बेतरतीब वाहन चला रहे शराब के नशे में धुत एक चालक को नगर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया, जिसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक शाम तकरीबन 7 बजे हुई इस घटना में जल संसाधन विभाग की बोर्ड लगी स्कार्पियो गाड़ी लेकर मदनजीत सिंह शराब के नशे में धुत बक्सर रेलवे स्टेशन से नगर थाना के रास्ते जा रहा था. ज्यादा नशे में होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके कारण कोई हादसा होने से बाल-बाल बच गया.  मौके से गुजर रहे नावानगर थाना प्रभारी जुनैद आलम एवं मुफ्फसिल थाना के इंस्पेक्टर ने उसे धर दबोचा तथा उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर नगर थाना पहुंचा दिया. जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

- रोहित ओझा








No comments