विजय वर्मा हत्याकांड में अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस ..
एक फरवरी की देर शाम 9 बजे तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी थी. घटना के समय वो भोजन कर रहे थे. तभी अचानक आए एक फोन कॉल आने पर मोबाइल से बात करते हुए वह घर से बाहर निकले जहाँ दरवाजे पर मौजूद तीन लड़कों से उनकी मुलाकात हुई.
- घर से बुलाकर अपराधियों ने कर दी थी गोली मारकर हत्या
- एसडीपीओ ने कहा, मामले के उद्भेदन के बेहद करीब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुचर्चित वार्ड सदस्य विजय वर्मा हत्या मामले में पुलिस अपराधियों के बेहद करीब पहुंच चुकी है संभव है कि, जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों के नाम पुलिस द्वारा उजागर किए जाएं. दरसअल, एक फरवरी की रात वार्ड पार्षद विजय वर्मा की हत्या मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. इस मामले में पुलिस अपराधियों के बेहद करीब पहुंच चुकी है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
इस संबंध में एसडीपीओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार अनुसंधान में लगी हुई है. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी. बताते चलें कि, नगर के वार्ड संख्या 27 के वार्ड पार्षद विजय वर्मा की एक फरवरी की देर शाम 9 बजे तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी थी. घटना के समय वो भोजन कर रहे थे. तभी अचानक आए एक फोन कॉल आने पर मोबाइल से बात करते हुए वह घर से बाहर निकले जहाँ दरवाजे पर मौजूद तीन लड़कों से उनकी मुलाकात हुई. उन्ही से बात करते वह गली के आखरी छोर तक चले गए जहां हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. मामले में एसडीपीओ का कहना है पुलिस लगभग मामले का अनुसंधान पूरा कर लिया है. अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा.
Post a Comment