वीडियो: बड़ी खबर: जनसाधारण एक्सप्रेस पर पथराव, गिरा युवक, हालत गंभीर
बाद में उसके साथ यात्रा कर रहे हो विक्रम नाथ, पिता- जवाहर नाथ ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.आर.के. गुप्ता ने बताया कि युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है.
- दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के समीप हुआ था पथराव.
- दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन पर सवार हुए थे युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 13258 डाउन उधना-जयनगर जनसाधारण एक्सप्रेस पर पथराव किए जाने से एक युवक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा तथा बुरी तरह घायल हो गया. बाद में उसके साथ यात्रा कर रहे युवक द्वारा चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया तथा घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर बताई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के शंकरगढ़ के रहने वाले तथा संपेरे का कार्य करने वाले कुछ युवक सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना जंक्शन जा थे. इन्ही में से एक युवक आकाश नाथ, पिता-परम नाथ ट्रेन की के गेट पर खड़े थे. जैसे ही उनकी ट्रेन दिलदार नगर के समीप पहुंची कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर जमकर पथराव कर दिया गया. इसी क्रम में एक पत्थर सीधा युवक आकाश को आकर लगा जिससे कि वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े. तेज रफ्तार ट्रेन से गिरने के कारण गंभीर वह रूप से घायल हो गए. बाद में उसके साथ यात्रा कर रहे हो विक्रम नाथ, पिता- जवाहर नाथ ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.आर.के. गुप्ता ने बताया कि युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है. अगर स्थिति में सुधार नहीं होता तो उन्हें बाहर भी रेफर किया जा सकता है. वहीं साथी युवक ने बताया कि घायल युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वह भी शीघ्र ही बक्सर पहुंचेंगे.
देखें वीडियो:
Post a Comment