Header Ads

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पोखराहा, इलाके में दहशत ..

मंगलवार की शाम छोटे पांडेय अपने खेत में धान रोकने को लेकर तैयारी कर रहे थे. इसी बीच इसकी सूचना उनके पट्टीदार श्रीकांत पांडेय को मिली तो, उन्होंने इसका विरोध किया. जब छोटे पांडेय ने उनकी बात नहीं सुनी तो श्रीकांत पांडेय के परिवार वालों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.

- वर्षों से चला आ रहा है जमीनी विवाद.
- बाल-बाल बचे लोग, कोई हताहत नहीं.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: जमीनी विवाद के एक मामले में बगेन थाना क्षेत्र का पोखरहा गांव मंगलवार की शाम जमीनी विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, मामले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पोखरहा गांव के रहने वाले छोटे पांडेय और श्रीकांत पांडेय के बीच कई वर्षो से जमीनी विवाद चला आ रहा है.  मंगलवार की शाम छोटे पांडेय अपने खेत में धान रोकने को लेकर तैयारी कर रहे थे. इसी बीच इसकी सूचना उनके पट्टीदार श्रीकांत पांडेय को मिली तो, उन्होंने इसका विरोध किया. जब छोटे पांडेय ने उनकी बात नहीं सुनी तो श्रीकांत पांडेय के परिवार वालों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगेन थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. 

मामले में बगेन थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि दोनों पाटीदारों के बीच 49 वर्षों से जमीन का विवाद चला आ रहा है. कई बार दोनों पक्षों को समझौते के लिए बैठक की गई, लेकिन मामला नहीं सुलझा. इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने के साथ साथ घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.









No comments