Header Ads

चेतावनी बिंदु से ऊपर गंगा का जलस्तर, घाटों पर स्नान तथा आवागमन की मनाही, 144 लागू ..

देखा जा रहा है बहुत से लोग गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए घाटों पर जा रहे हैं. वह है कुछ तो ऊंचे स्थान से गंगा में छलांग लगाकर स्नान वगैरह भी कर रहे हैं. ऐसे में किसी अप्रिय घटना की होने की आशंका बनी रह रही है.
- लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर.
- चेतावनी बिंदु से पर होने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उठाए एहतियाती कदम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ हैं. चेतावनी बिंदु को पार कर गया है. जिसके बाद अब एक बार फिर जन जीवन पर संकट मंडरा रहा है. देखा जा रहा है बहुत से लोग गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए घाटों पर जा रहे हैं. वह है कुछ तो ऊंचे स्थान से गंगा में छलांग लगाकर स्नान वगैरह भी कर रहे हैं. ऐसे में किसी अप्रिय घटना की होने की आशंका बनी रह रही है. यह कहना है अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय का अनुमंडल पदाधिकारी शुक्रवार को अपने जारी आदेश में गंगा में लोगों के स्नान एवं आम लोगों के गंगा तट पर आने जाने पर भी रोक लगाने की बात कही है.
उनके आदेश के आलोक में घाटों के आस-पास भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है. ऐसे में मृत्यु के पश्चात तिलांजलि देने के अतिरिक्त गंगा में किसी प्रकार का स्नान एवं घाटों पर आवागमन वर्जित रहेगा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है. बता दें कि, गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा कट बंधुओं की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. तथा नियमित रूप से पेट्रोलिंग भी की जा रही है. प्रशासन संभावित बाढ़ के मद्देनजर हर प्रकार से कमर कस कर तैयार है.













No comments