Header Ads

15 सितंबर से बिना निबंधन के नहीं चलेंगे कोचिंग संस्थान ..

उन्होंने बताया कि जो कोचिग संस्थान पूर्व से निबंधित हैं, उन्हें भी समय पूरा होने पर रिन्यूअल कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला मुख्यालय में चलने वाले 16 निबंधित कोचिग संस्थानों के संचालक ही मौजूद हुए. ये कोचिंग पूर्व से ही निबंधित हैं. 
-  अनुमंडल पदाधिकारी ने कोचिंग संचालकों के साथ की बैठक.
- नगर में केवल कुछ कोचिंग संचालक ही हैं निबंधित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में चल रहे विभिन्न कोचिग संस्थानों को निबंधन के दायरे में लाने के लिए शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कोचिग संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोचिग संचालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया और उसके मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, 1 से 15 सितंबर के बीच जिले में चल रहे सभी कोचिग संस्थानों के संचालकों को अपने कोचिग का निबंधन करा लेने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि उसके बाद निबंधन नहीं कराने वाले कोचिग संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. 
उन्होंने बताया कि जो कोचिग संस्थान पूर्व से निबंधित हैं, उन्हें भी समय पूरा होने पर रिन्यूअल कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला मुख्यालय में चलने वाले 16 निबंधित कोचिग संस्थानों के संचालक ही मौजूद हुए. ये कोचिंग पूर्व से ही निबंधित हैं. जबकि, शहर में ही करीब दो सौ कोचिग संस्थान चल रहे हैं. पूरे जिले पर नजर दौड़ाएं तो यह संख्या और अधिक हो सकती है. एसडीओ ने बताया कि वैसे कोचिग संस्थानों की भी सूची बनाई जा रही है. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. मौके पर राज कोचिग के राजेश चौबे के अलावा अन्य कोचिग संस्थानों के कालीचरण प्रसाद, वरुण सिन्हा, शेखर श्रीवास्तव, रामबिहारी सिंह, सतीश शर्मा समेत अन्य कोचिग संचालक मौजूद थे.













No comments