वीडियो: झाड़ियों में रोता मिला नवजात, शरीर पर रेंग रही थी चीटियां ..
शिशु के शरीर पर चीटियां लग गई थी. कई जगहों पर चींटियों ने उसे काटा भी है. उन्होंने बताया कि, फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नया भोजपुर सड़क के किनारे पड़ा था शिशु
- सदर अस्पताल में किया जा रहा है इलाज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कलयुग में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हो गई. दरअसल, नया भोजपुर के समीप झाड़ियों में एक नवजात शिशु को फेंक दिए जाने का मामला सामने आया.
बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने झाड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो चाइल्ड लाइन को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची चार लाइन की टीम ने शिशु को वहां से उठाकर सदर अस्पताल स्थित शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती करा दिया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रही चिकित्सिका ने बताया बताया कि, नवजात की उम्र तकरीबन 2 दिन होगी. शिशु के शरीर पर चीटियां लग गई थी. कई जगहों पर चींटियों ने उसे काटा भी है. उन्होंने बताया कि, फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
देखें: वीडियो:
Post a Comment