Header Ads

पीपरपांती रोड गोलीकांड में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ..

पूर्व में भी हत्या के आरोप में वह जेल जा चुका है. बाद में वह जमानत पर छूटकर आया था. उन्होंने बताया कि, घटना प्रारंभिक जांच के दौरान आपसी रंजिश की उपज प्रतीत हो रही है. हालांकि, घायल के वापस लौटने तथा आगे की जांच के बाद सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा.

- घायल के बयान पर दर्ज की गई थी प्राथमिकी.
- 24 घंटे के अंदर पुलिस को मिली सफलता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पीपरपांती रोड में गुरुवार की शाम हुए गोलीकांड में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, वह पुराना हिस्ट्रीशीटर है. तथा उससे पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल यात्रा की है.

मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, गुरुवार की रात हुए गोलीकांड में पुलिस घटनास्थल से मिले सुराग तथा पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने गौरव चौधरी नामक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार युवक रामरेखा घाट का रहने वाला है तथा पूर्व में भी हत्या के आरोप में वह जेल जा चुका है. बाद में वह जमानत पर छूटकर आया था. उन्होंने बताया कि, घटना प्रारंभिक जांच के दौरान आपसी रंजिश की उपज प्रतीत हो रही है. हालांकि, घायल के वापस लौटने तथा आगे की जांच के बाद सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा.

बता दें कि, गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड में चाय पी कर अपने घर लौट रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.













No comments