Header Ads

गेसिंग के धंधे में लगे दो धंधेबाज रंगे हाथ गिरफ्तार, सीडीआर निकाल पूरे गैंग का सफाया करेगी पुलिस ..

सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के यमुना चौक और सत्यदेव मिल इलाके में गेसिंग का  खेल चल रहा है. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जहां दो गली से दो युवक को जुआ खिलाते हुए पकड़ा गया.

- नगर थाना क्षेत्र के सत्यदेव मिल एवं कोइरपुरवा से हुई गिरफ्तारी.
- रुपयों के साथ बरामद हुए कागजात एवं मोबाइल फोन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना पुलिस ने शहर के दो जगहों पर गेसिंग के अड्डे में शुक्रवार की सुबह में छापेमारी की. इस दौरान दो धंधेबाजों को  गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जुए में प्रयोग की जाने वाली कागज और नगद रुपये की बरामदगी हुई है. वहीं कई जुआरी पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर गेसिंग के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस द्वारा अचानक यमुना चौक और सत्यदेव मिल मोहल्ले में की गयी छापेमारी से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. गिरफ्तार युवक शहर के ज्योति चौक का रहने वाला मुन्ना साह और कोइरपुरवा का रहने वाला हजारी प्रसाद बताया जाता है. 


इस बाबत नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के यमुना चौक और सत्यदेव मिल इलाके में गेसिंग का  खेल चल रहा है. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जहां दो गली से दो युवक को जुआ खिलाते हुए पकड़ा गया. इनके पास से कागजात, 3700 नगद रुपये और मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस पकड़ा गया धंधेबाज से पूछताछ कर इनके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल का सीडीआर निकाला जायेगा. मोबाइल के जरिये ही गोसिंग का धंधा चलाया जा रहा है.













No comments