Header Ads

युवाओं को रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - मंत्री

इस बार निवेदन मेले में युवाओं की भीड़ भी कम देखने को मिली अधिकांश काउंटर खाली दिख रहे थे. बताया जा रहा था कि, इस बार प्रचार-प्रसार के अभाव में मेला सफल नहीं हो सका. हालांकि, जिला  अजय कुमार ने इस बात से इनकार किया.

-  दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का हुआ उद्घाटन
- पहले दिन पहुंचे 529 बेरोजगार, 122 शॉर्टलिस्टेड

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन संयुक्त श्रम भवन के परिसर में शनिवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया मौके श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे.

इस दौरान मौके पर मौजूद युवा बेरोजगारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि, युवाओं को रोजगार प्रदान करना सूबे की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी के तहत दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. मेले में शामिल होकर युवा अपनी प्रतिभा के आधार पर रोजगार का चयन कर सकते हैं. स्वास्थ्य राज्यमंत्री सह सांसद ने कहा कि, सरकार युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के कई अवसर एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगे. उन्होंने श्रम मंत्री को भी जिले में रोजगार मेले के आयोजन के लिए बधाई दी.

मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार, विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार, सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी, शंभूनाथ सुधाकर, राजीव रंजन, अमित कुमार मौजूद थे.


खला प्रचार-प्रसार का आभाव, दिखी कम भीड़: 

इस बार निवेदन मेले में युवाओं की भीड़ भी कम देखने को मिली अधिकांश काउंटर खाली दिख रहे थे. बताया जा रहा था कि, इस बार प्रचार-प्रसार के अभाव में मेला सफल नहीं हो सका. हालांकि, जिला नियोजक पदाधिकारी अजय कुमार ने इस बात से इनकार किया. उन्होंने बताया कि, 29 और 30 तारीख को प्रचार वाहन द्वारा जिले के डुमराँव, कोरानसराय तथा नगर क्षेत्र में मेले के आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था. उन्होंने बताया कि, मेले में जिलेभर से कुल 529 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया. जिसके आलोक में 10 कंपनियों द्वारा 122 युवाओं को शॉर्टलिस्टेड किया गया.
दिखी कम भीड़

मेले में पहुंचे युवाओं को हाथ लगी निराशा:

मेले में रोजगार की तलाश में पहुंचे काफी संख्या में युवा वापस लौट गए. युवाओं का कहना था कि, जिस उम्मीद से वह यहां पहुंचे थे वह पूरी नहीं हुई। जो कंपनियां यहां पर पहुंची थी. उनमें से अधिकांश केवल अपना कोरम पूरा करने पहुंची थी. मेले में शामिल होने पहुंची कंपनियों में गैसेस इंडिया, महिंद्रा प्राइड स्कूल, आईसीआईसीआई एकेडमी, पटना से पहुंची सिक्योरिटी कंपनी, शॉपिंग मॉल सिटी कार्ट, बक्सर, बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस, हीरो साइकिल, बिहटा के अतिरिक्त एक निजी स्कूल तथा एक समाचार पत्र का कैंप मेले में लगाया गया था. इसके साथ ही उत्पाद विभाग के द्वारा जागरूकता कैंप भी मौके पर लगाया गया था.
पूछताछ करता बेरोजगार युवक












No comments