ट्रक में भरी 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, तस्कर फरार ..
पुलिस ने थोड़ी देर ट्रक चालक का इंतजार किया, लेकिन किसी के दिखाई नहीं देने पर ट्रक को थाने लाया गया. जहां लदे शराब की पेटी और भरी बोरी उतारी गई. साथ ही, गिनती की गई। कुल 569 कार्टन और 11 बोरी शराब बरामद की गई. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नादाँव- जगदीशपुर के बीच सड़क पर ट्रक छोड़कर भागे तस्कर.
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब तस्करी पर रोक के लिए पुलिसिया अभियान बदस्तूर जारी है. बहुत से तस्कर जेल भी भेजे जा रहे हैं. बावजूद, शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अभी पिछले माह भी मुफस्सिल पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी गई. वहीं, तस्कर भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. लेकिन, शराब तस्करी की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगी.
शुक्रवार की रात्रि भी मुफस्सिल पुलिस द्वारा शराब तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी पाई. तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई. हालांकि, हमेशा की तरह इस बार तस्कर भागने में सफल हो गए. पुलिस फरार तस्कर को गिरफ्त में लेने के लिए पूरे दिन अभियान में लगी रही. बताया जाता है पकडे़ गए शराब की कीमत बाजार में पचास लाख रुपये है.
प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि विगत रात्रि में सूचना मिली कि शराब से लदा ट्रक थाना क्षेत्र के नदांव-जगदीशपुर मार्ग से गुजर रहा है. तत्काल पुलिस द्वारा टीम गठित कर बताए जगह पर पहुंचने पर सुनसान सड़क पर एक ट्रक खड़ा मिला. जिसकी जांच की गई तो ट्रक में शराब लदे होने का पता चला. हालांकि, ट्रक को काले प्लास्टिक से ढका गया था. जबकि, शराब कार्टन से पहले धान के भूसे से भरी बोरी रख ढका गया था. पुलिस ने थोड़ी देर ट्रक चालक का इंतजार किया, लेकिन किसी के दिखाई नहीं देने पर ट्रक को थाने लाया गया. जहां लदे शराब की पेटी और भरी बोरी उतारी गई. साथ ही, गिनती की गई। कुल 569 कार्टन और 11 बोरी शराब बरामद की गई. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि 180 एमएल की कुल 29,512 शीशी बॉम्बे व्हिस्की शराब थी. वहीं, पकड़े गए ट्रक के नम्बर से शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है.
कई थानों की आंखों में धूल झोंक नदांव-जगदीशपुर मार्ग तक पहुंचा ट्रक:
ताज्जुब की बात है कि इतनी भारी संख्या में तस्करी कर ले जाई शराब से लदा ट्रक आखिर कहां से आ रहा था. जाहिर सी बात है कि प्रशासन के कई थानों की आंखों में धूल झोंक कर ही ट्रक नदांव-जगदीशपुर मार्ग तक पहुंचा होगा. ऐसे में गश्ती पुलिस और चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रही पुलिस की जांच की कलई खुल रही है. सीमा पर जांच के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. यह तो संयोग कहा जाए कि मुफस्सिल पुलिस को भनक मिल गई और ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिया. ट्रक पर लगे नम्बर यूपी 65ए आर 8137 है. शराब के लेबल पर अरुणाचल का प्रोडक्शन लिखा हुआ है.
Post a Comment