Header Ads

शहीदों के सम्मान में स्वयं शक्ति रचेगा इतिहास, 300 फ़ीट लंबी तिरंगा यात्रा का होगा आयोजन ..

शहीद दिवस के मौके पर पूरे शहर में स्वयं शक्ति के बैनर तले 101 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो पिछले साल की तरह ही ऐतिहासिक और पूरे जिले के लिए गर्व की बात साबित होगा.

- झांकियों के साथ गौरवशाली इतिहास का किया जाएगा प्रदर्शन.
- प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतज़ाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अगस्त को इतिहास के पन्नो में एक नया अध्याय लिखने को डुमराँव बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आगामी शुक्रवार शहीद दिवस के मौके पर पूरे शहर में स्वयं शक्ति के बैनर तले 101 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो पिछले साल की तरह ही ऐतिहासिक और पूरे जिले के लिए गर्व की बात साबित होगा.

इस तिरंगा यात्रा के आयोजक स्वयं शक्ति संगठन के सदस्यों ने बताया कि इस बार तिरंगा यात्रा के साथ-साथ उसमे झांकियां व अन्य प्रदर्शनियां शामिल है जो अपने आप मे अद्भुत होंगी. उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर सारी तैयारियां चल रही है और बहुत जल्द पूरी हो जाएंगी. यात्रा में पूरे जिले व अन्य जगहों से काफी संख्या में लोग आते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार भीड़ का अनुमान दुगना है जिसके लिहाज से प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है. 

ज्ञात हो कि सन 1942 के शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष 16 अगस्त को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. पिछली बार स्वयं शक्ति के तत्वावधान में 51 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया था जो ऐतिहासिक साबित हुआ था. वहीं इस बार झंडे को दुगना कर झांकियां व परेड भी शामिल कर दिया गया है.







No comments