विशेषज्ञ चिकित्सक ने लोगों को बताई रक्तहीन, पीड़ारहित प्रत्यारोपण की तकनीक ..
चिकित्सक ने बताया कि नई तकनीक से कूल्हे और घुटने का छोटे चीरे द्वारा रक्तहीन, पीड़ा रहित, रैपिड रिकवरी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की जा सकती है. इसके लिए आयोजित शिविर में पहुँचे रोगियों का निशुल्क निबंधन किया गया.
- सर गंगाराम अस्पताल के प्रशिक्षित चिकित्सक ने की जाँच.
- बताया, विश्वस्तरीय तकनीक से होगा प्रत्यारोपण, खर्च होगा कम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के प्रतिष्ठित अस्पताल वीके ग्लोबल में सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली से प्रशिक्षित सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉ. वी.वी. कैली द्वारा हड्डी एवं जोड़ रोग के रोगियों के लिए निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सक ने बताया कि नई तकनीक से कूल्हे और घुटने का छोटे चीरे द्वारा रक्तहीन, पीड़ा रहित, रैपिड रिकवरी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की जा सकती है. इसके लिए आयोजित शिविर में पहुँचे रोगियों का निशुल्क निबंधन किया गया. साथ ही बोन डेंसिटी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि की दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई. मैक्स फोर्ट अस्पताल दिल्ली तथा वीके ग्लोबल अस्पताल के संयुक्त सौजन्य से जरूरतमंद रोगियों का बेहद कम खर्च में विश्वस्तरीय तकनीक से घुटना, कूल्हा आदि प्रत्यारोपण किया जाएगा.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अस्पताल में आयोजित इस शिविर में जिले के इलाकों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. अस्पताल के निदेशक डॉ वीके सिंह ने बताया कि शिविर में शामिल लोगों को कूल्हे एवं जोड़ संबंधित दर्द, खेल के दौरान घुटने एवं कंधे की चोट, रीढ़ की हड्डी, गठिया एवं वात रोग की समस्या से ग्रसित रोगी पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने आज के शिविर में आकर परामर्श लिया और निबंधन कराया है. उनका प्रत्यारोपण निर्धारित राशि से बेहद कम में कराया जाएगा.
Post a Comment