बक्सर की बेटी कनिष्का ने बढ़ाया जिले का मान, 43.30 लाख के पैकेज पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी पा रचा इतिहास ..
कनिष्का का चयन विश्व की लीडिंग कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हुआ है. वहां उसे 43.30 लाख रुपये सालाना के पैकेज का ऑफर किया गया है. बताया जा रहा है कि एनआईटी जमशेदपुर में अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है.
- जिले के चौसा प्रखंड के नरबतपुर गांव की रहने वाली है कनिष्का.
- बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की कनिष्का के भाई भी है इंजीनियर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहते हैं बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. इस बात को चरितार्थ किया है चौसा के नरबतपुर गाँव के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह की पुत्री कनिष्का ने. कनिष्का का चयन विश्व की लीडिंग कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हुआ है. वहां उसे 43.30 लाख रुपये सालाना के पैकेज का ऑफर किया गया है. बताया जा रहा है कि एनआईटी जमशेदपुर में अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है.
कंप्यूटर साइंस की छात्रा कनिष्का के चयन पर उसके माता-पिता गांववासी तथा रिश्तेदारों ने खुशी व्यक्त की है. कनिष्का के मामा तथा राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिला अध्यक्ष बबलू यादव ने बताया कि महेंद्र कुमार सिंह तथा किरण देवी की दूसरी संतान कनिष्का बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही है. दरअसल, कनिष्का के दादाजी बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी किया करते थे, जिसके कारण उसकी शिक्षा-दीक्षा बोकारो में ही हुई है. इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कनिष्का का चयन एनआईटी जमशेदपुर में हो गया. वहीं, से बीटेक करने के दौरान उसका कैंपस सिलेक्शन हुआ है. फिलहाल कनिष्का के पिता गुजरात में किसी निजी कंपनी में कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी बेटे बेटी में फर्क नहीं समझा. कनिष्का का बड़ा भाई भी इंजीनियर है. अब बेटी ने भी उनके नाम को और बढ़ाया है.
Post a Comment